Breaking News

शिवपुरी जिला चिकित्सालय में तैनात पुलिस कमियों को कोरोना फाइटर स्क्वैड को कोरोना से बचाव हेतु पीपीई किट की वितरित


शिवपुरी जिला चिकित्सालय में तैनात पुलिस कमियों को कोरोना फाइटर स्क्वैड को कोरोना से बचाव हेतु पीपीई किट की वितरित


पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की सराहनीय पहल 

शिवपुरी ब्यूरो- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल शिवपुरी मैं तैनात कोरोना फाइटर्स स्क्वैड पुलिस टीम को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट (पीपीई)वितरित की गई। उक्त पुलिस टीम को स्पेक्स मास्क एवं सैनिटाइजर आदि साजो-सामान से लैस किया गया है। यह टीम स्वास्थ्य टीम के साथ जिला अस्पताल सुरक्षार्थ तैनात हैं इसके अलावा उक्त टीम अस्पताल में आने वाले लोगों को जागरूक भी कर रही हैं तथा संदिग्ध के पास जाने पर टीम उक्त  किट पहनकर जाएगी ताकि वह करोना से होने वाले संक्रमण से अपना बचाव कर सकें। उक्त किट अपना घर संस्था के संचालक श्री रमेश अग्रवाल द्वारा तैयार करवा कर पुलिस को दी गई है, जो वॉशेबल एवं आरामदायक तथा वायरस प्रोटेक्टिव है।

कोई टिप्पणी नहीं