Breaking News

नरसिंहपुर के छह युवक शिवपुरी में फंसे, समाजसेवियों ने की मदद

नरसिंहपुर के छह युवक शिवपुरी में फंसे, समाजसेवियों ने की मदद


किराए की टैक्सी कर उनके शहर भिजवाने की व्यवस्था की

समाजसेवी जिनेश जैन की पहल रंग लाई

शिवपुरी ब्यूरो । कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉक डाउन के दौरान मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले 6 युवक शिवपुरी में फंस गए। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर फंसे इन युवकों के पास अपने शहर जाने के लिए कोई साधन नहीं था और यह शहर में भटक रहे थे। भूखे प्यासे भटक रहे इन युवकों की मदद स्थानीय समाजसेवियों ने की।
इन युवकों ने बताया कि वह पुणे में काम करते थे और लॉक डाउन से पहले वहां से कोई ट्रैन न होने पर वह एक मात्र ट्रैन पुणे एक्सप्रेस में बैठकर शिवपुरी आ गए। गुना में आरपीएफ पुलिस ने उन्हें ट्रेन से उतरने नहीं दिया। बाद में वह शिवपुरी के पास खजूरी रेलवे स्टेशन पर उतर गए और वहां भटक रहे थे। खजूरी से पटरी के किनारे होते हुए सीधे शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे लेकिन वहां पर खुद के शहर पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं था। नरसिंहपुर जाने के लिए कोई साधन न होने के बाद वह शहर में भटकते रहे इसी दौरान समाजसेवी जिनेश जैन और रोटरी क्लब के अन्य सदस्यों ने उनकी मदद की। समाजसेवी जिनेश जैन ने बताया कि इन सभी छह लोगों को उनके गांव नरसिंहपुर भेजने के लिए प्राइवेट टैक्सी रोटरी क्लब के सदस्यों के माध्यम से की गई और इन सभी सदस्यों को नरसिंहपुर तक भेजने के लिए कोतवाली थाना से विधिवत परमिशन लेकर इन सभी लोगों को उनके शहर भिजवाने की व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं