Breaking News

भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी का रक्तदान शिविर सम्पन्न, किया 35 यूनिट रक्तदान

भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी का रक्तदान शिविर सम्पन्न, किया 35 यूनिट रक्तदान 



शिवपुरी ब्यूरो- भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन प्रंतीय संयोजक रक्तदान हरीओम अग्रवाल के नेत्रत्व मे प्यूपल मल्टीसिटी हास्पिटल में आयोजित किया गया है जिसमे शाखा की महिला शक्ति ने आगे आकर सबसे अधिक रक्तदान किया विशेष कर गायत्री भाटिया व मुस्कान भाटिया,किरण अग्रवाल ने पर्थम बार रक्तदान किया

कार्यक्रम में 35 यूनिट रक्तदान किया गया ।

इस अवसर पर शाखा  की महिला सदस्यों नूपुर गोयल, अनिता अग्रवाल, अरुणा सांखला, किरण अग्रवाल,रूबी जैन, रेणु सिंघल,सपना शर्मा ,सपना पांडेय, अंजना विरमानी सहित अनेक पुरुष सदस्यों ने रक्तदान किया इस अवसर पर महिला संयोजिका श्रीमति संगम अग्रवाल कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष अमित खंडेलवाल कार्यक्रम संयोजक कपिल भाटिया श्री सुरेश बंसल प्रवीण पांडे नीरज अग्रवाल नीरज गोयल विपिन सांखला दीपक सिंघल तथा कई महिला सदस्यों ने सहभागिता की है

कोई टिप्पणी नहीं