बैराड़ सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव ने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
बैराड़ सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव ने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
शिवपुरी, 22 फरवरी 2021/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैराड़ श्री मधुसूदन श्रीवास्तव ने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कचरे के विनिष्ठीकरण की जानकारी दी। इस अवसर पर सीएमओ श्री श्रीवास्तव के साथ इंजीनियर के.एस.शर्मा, प्रखर सिंगल, दीपक बनाफर, राजेंद्र गुप्ता एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
बैराड़ नगर में नगर परिषद सीएमओ श्री मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते हुए शपथ दिलाई गई एवं महिलाओं को कचरा फेंकने संबंधी आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरों का गीला, सूखा कचरा निर्धारित रंग के डिब्बों में डालें एवं दवाइयों संबंधी कचरा पीले बॉक्स में डालें। उन्होंने बताया कि घरों में सफाई रहने से मच्छर आदि नहीं पनपते हैं एवं कई प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं