महिला उद्यमी को प्रोत्साहित करने हेतु हुनर हाट 08 मार्च से
महिला उद्यमी को प्रोत्साहित करने हेतु हुनर हाट 08 मार्च से
शिवपुरी जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
शिवपुरी, 06 मार्च 2021/ महिला उद्यमी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर 03 दिवसीय ‘हुनर हाट’ का आयोजन 08 मार्च से 10 मार्च 2021 तक ‘‘वेलकम सेन्टर छत्री रोड शिवपुरी’’ पर किया जाएगा। हुनर हाट के आयोजन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्द्रियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बैठक की समीक्षा करते हुए हुनर हाट के सफल संचालन एवं व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों के सहयोग से उत्पादन का विक्रय एवं प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध निर्देश दिए।
उन्होंने नगर पालिका के अधिकारी को हुनर हाट हेतु चयनित ‘‘वेलकम सेन्टर छत्री रोड शिवपुरी’’ पर आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे सफाई, पानी, लाईट, चलित टायलेट की व्यवस्थाओं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूल के बच्चों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिला बाल विकास के द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित स्थल पर चयनित स्टाॅलों में उद्योग विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाए। साथ ही प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं