शिवपुरी जिले में इन फीडरों पर कल 7 मार्च को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी जिले में इन फीडरों पर कल 7 मार्च को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी, 06 मार्च 2021/ 33 के.व्ही. कोलारस, बदरवास फीडर, वाणगंगा उपकेन्द्र, डाकबंगला उपकेन्द्र एवं बालाजीधाम उपकेन्द्र के फीडरों पर 07 मार्च को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. कोलारस प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा बदरवास प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, केलधार एवं अटलपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक वाणगंगा उपकेन्द्र, डाकबंगला उपकेन्द्र एवं बालाजीधाम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. चीलोद, सोनचिरैया, आर.के.पुरम, विष्णुमंदिर, सिटी, टी.व्ही.टावर, सैलिंग क्लब, अस्पताल, विवेकानंद, न्यूब्लाॅक, खुड़ा, कमलागंज, कोर्ट, जलमंदिर, कत्थामिल, एस.एस.एफ, हाउसिंग बोर्ड तथा 33 के.व्ही.सीएमओ, नोहरी, जसराजपुर, भैंसाना, रोनाखेड़ी, सतनवाड़ा, भगौरा, पोहरी, रातौर, खैराई, भटनावर, कोलारस, बदरवास, लुकवासा, राई, मड़ीखेड़ा, चंदौरिया, माड़ा, खरैह, खतौरा, इंदार से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं