Breaking News

शिवपुरी जनपद सीईओ गगन बाजपेई ने की जल शक्ति अभियान की शुरुआत

शिवपुरी जनपद सीईओ गगन बाजपेई ने की जल शक्ति अभियान की शुरुआत

जनसहयोग से करा रहे तालाबों का गहरीकरण



शिवपुरी, 02 अप्रैल 2021/ जल शक्ति अभियान अंतर्गत ‘‘कैच द रैन’’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सूखते जल स्रोतों को हरा-भरा करने और जल संरक्षण हेतु जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई ने जल शक्ति अभियान के तहत जन सहयोग के माध्यम से तालाबों के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसका नारा है ‘‘जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें’’। 

इसी क्रम में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत नया बलारपुर के ग्राम बूढ़ीबरौद में तालाब का गहरीकरण किया गया जिसमें गांव के 2 दर्जन से अधिक लोगों ने काम किया वहीं जनपद पंचायत सीईओ श्री गगन बाजपेई ने भी कैच द रैन के उद्देश को पूरा करने के लिए ग्रामीणों के साथ कंधे पर रखकर तसले ढोए। 

जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि हम लोग जल्द ही जल संरक्षण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे, लोगों का सहयोग यदि इसी तरह मिलता रहा तो हम जल संरक्षण की जंग अवश्य जीतेंगे। सीईओ गगन बाजपेई ने कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में जल शक्ति अभियान के माध्यम से सूखते जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य एवं तालाबों के गहरीकरण के माध्यम से बारिश के जल को अधिक मात्रा में संरक्षित करने की प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है और इसमें हमें सफलता मिल रही है। इस शुभारंभ कार्य में हमें सहायक यंत्री एवं उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायक तथा ग्रामीणजनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं