नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और लोगों को समझाइश दें- कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और लोगों को समझाइश दें- कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
बैठक में नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी, 16 मई 2021/ प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और शिवपुरी जिले की कोविड प्रभारी मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शनिवार की शाम गूगल मीट के माध्यम से शिवपुरी जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और लोगों को समझाइश दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतनी होगी। जिनके घरों में पॉजिटिव केस हैं और हम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर में आने के लिए प्रेरित करें जिससे उनकी अच्छी देखभाल हो सकेगी। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए संक्रमण की चेन को तोड़ना होगा। हालांकि पिछले दो-तीन दिन में पॉजिटिव केस कम आए हैं लेकिन सेंपलिंग को कम नहीं करना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाए। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हैं तब वह सैंपल प्रक्रिया पर भी ध्यान दें और किल कोरोना अभियान की भी जानकारी रखें। कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। नोडल अधिकारियों को क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। वह सक्रिय होकर काम करें।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाएं अपने क्षेत्र में एक्टिव है इसलिए किल कोरोना अभियान के तहत जो टीम काम कर रहीं हैं उनके साथ समूह की महिलाओं को भी जोड़ें। समूह की महिलाएं बैंक सखी के रूप में भी काम करती हैं। साथ ही उपार्जन प्रक्रिया में भी महिलाओं को जोड़ा गया था। किल कोरोना अभियान से स्व सहायता समूह को जोड़कर और बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं कि बेहतर प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को जानकारी रहे। किल कोरोना अभियान या कोविड उपचार योजना और कोरोना कर्फ्यू का पालन आदि के लिए प्रचार प्रसार करें। इसमें जन अभियान परिषद और स्वयंसेवक संघ की टीम भी अपना योगदान दें।

कोई टिप्पणी नहीं