Breaking News

कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने की शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में कोविड की समीक्षा

कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने की शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में कोविड की समीक्षा 



शिवपुरी, 16 मई 2021/ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, संबंधित एसडीएम सहित मंडल अध्यक्ष भी शामिल हुए। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासन की टीम और जनप्रतिनिधियों को समन्वय से काम करना होगा और अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना होगा।उन्होंने कहा है कि शिवपुरी शहर और पिछोर के खोड में पॉजिटिव केस की संख्या अधिक है। रेड जोन वाले एरिया में यदि सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कराया जाएगा तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम नहीं होगी इसलिए जहां पॉजिटिव मामले अधिक हैं वहां सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराएं और लोगों को समझाइस दें। इसके अलावा लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में आने के लिए प्रेरित करें ताकि उनके परिवार के अन्य लोग संक्रमण से बच सकें।

हालांकि पिछले दो-तीन दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है लेकिन सैंपलिंग को कम नहीं करना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाए। किल कोरोना अभियान के तहत शहर में 11 कोविड सहायता केंद्र बनाए गए हैं। अभियान के तहत सर्वे कर रही टीम द्वारा लोगों को फीवर क्लिनिक भी भेजा जा रहा है। कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी के साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी बेहतर निगरानी की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं