Breaking News

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शिवपुरी सर्किल जेल का निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शिवपुरी सर्किल जेल का निरीक्षण



शिवपुरी, 28 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी का गतदिनों आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्थाओं एवं शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी बंदियों से ली गई। बंदियों द्वारा जेल में पर्याप्त वस्त्र एवं नियमानुसार भोजन प्रदाय करने के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई। मृत बालिका परी की मां श्रीमती उमा भारती एवं उसके पिता शंभूदयाल लोधी तथा अन्य महिला बंदियों से मृत्यु के संबंध में भी जानकारी ली गई। मृतक बंदी महेश पुत्र बद्रीप्रसाद धानुक के संबंध में भी उसकी बैरिक में परिरुद्ध बंदियों से पूछताछ की गई एवं जेल अधीक्षक एवं उप जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं