बदरवास नगर पंचायत के उपयंत्री सुलभ पाठक का सतना हुआ ट्रांसफर, जनप्रतिनिधि भूपेन्द्र यादव और उनके भाई पर लगाएं थे मारपीट के आरोप
बदरवास नगर पंचायत के उपयंत्री सुलभ पाठक का सतना हुआ ट्रांसफर, जनप्रतिनिधि भूपेन्द्र यादव और उनके भाई पर लगाएं थे मारपीट के आरोप
नगर पंचायत उपाध्यक्ष भोले यादव व उनके भाई पर उपयंत्री ने दर्ज कराई थी एफआईआर
वार्ड क्रमांक 4 के नागरिकों ने भोले व नरेन्द्र पर एफआईआर दर्ज करने का किया था विरोध
शिवपुरी ब्यूरो- बदरवास नगर परिषद के उपयंत्री सुलभ पाठक का सतना हुआ ट्रांसफर कोलारस के उपयंत्री हर्षित गुप्ता देखेंगे बदरवास नगर परिषद के कार्य। सूत्रों के अनुसार बीते दिनों बदरवास कस्बे के वार्ड क्रमांक 4 में निवासरत हरीराम जाटव ने अपने घर के आगे बह रहे गंदे पानी की शिकायत जब स्थानीय नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव के भाई नरेन्द्र यादव से की तो उन्होंने तत्काल नगर पंचायत बदरवास के उपयंत्री सुलभ पाठक से नाली बनाने की बात कहीं जिस पर उपयंत्री आग बबूला होकर उल्टा नरेन्द्र यादव पर तनतना बैठे और कहा कि हम तुम्हारे नौकर नहीं शासन के नौकर हैं। इतना ही नहीं यह विवाद इतना बढ़ा की उपयंत्री ने थाने पहुंचकर भूपेंद्र यादव और उनके भाई नरेंद्र यादव पर एफ आई आर दर्ज करा दी थी । यह विवाद बदरवास कस्बे से लेकर जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा इतना ही नहीं भूपेंद्र यादव और उनके भाई नरेंद्र यादव पर हुई एफआईआर का बदरवास के नागरिकों ने विरोध भी किया था और नारेबाजी भी की थी आज उपयंत्री के एकाएक ट्रांसफर की सूचना से बदरवास के नागरिकों ने खुशी जाहिर की है ।

कोई टिप्पणी नहीं