Breaking News

सफलता की कहानी,स्वरोजगार दिवस के अवसर पर सफल उद्यमी नीरेश ने साझा किए अपने अनुभव

सफलता की कहानी,स्वरोजगार दिवस के अवसर पर सफल उद्यमी नीरेश ने साझा किए अपने अनुभव

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद से अपना स्वरोजगार स्थापित कर चुके है नीरेश

नीरेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को धन्यवाद दिया 



शिवपुरी, 12 जनवरी 2022

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कई योजनाओं के माध्यम से भी स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद से अपना स्वरोजगार स्थापित कर चुके सफल उद्यमी नीरेश सेन ने स्वरोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए, जिससे अन्य युवा भी प्रोत्साहित हो सकें।

नीरेश ने बताया कि एमबीए करने के बाद मैं निश्चित हो गया था कि अब मुझे आगे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन कोविड महामारी के चलते लगने वाले लॉकडाउन ने हम सभी के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। एमबीए करने के बाद भी मैं कई मल्टीनेशनल कंपनियों में जुड़ा रहा और काम करता रहा। लेकिन फिर कोविड की दूसरी लहर आई और सब कुछ चौपट हो गया। इसके उपरांत मैं अपने घर आया कुछ दिन बिताए। इसी दौरान मेरे घर पर आने वाले समाचार पत्र में मैंने कुछ योजनाओं के बारे में लिखे समाचार पर मेरी नजर गई। अखबार के माध्यम से और उद्योग विभाग के अधिकारी से मुझे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। यह जानकारी मेरे लिए लाभदायक साबित हुई और मुझे उद्योग स्थापित करने का मौका मिला। उद्योग स्थापित करने के बाद मैंने कई व्यक्तियों को उसमें रोजगार भी दिया। इन योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ के लिए नीरेश ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं