शिवपुरी में रेडक्रॉस सोसाइटी ने कल्याणी धर्मशाला प्रांगण में लगाया रक्तदान शिविर, 60 यूनिट हुआ रक्तदान
शिवपुरी में रेडक्रॉस सोसाइटी ने कल्याणी धर्मशाला प्रांगण में लगाया रक्तदान शिविर, 60 यूनिट हुआ रक्तदान
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का ना केवल उत्साहवर्धन किया बल्कि वहां उपस्थित रक्तवीरो का माल्यार्पण कर स्वागत किया
रक्तदान करना जीवन का सबसे बड़ा दान है इससे हम किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं इसलिए रक्तदान अवश्य करें- वॉइस चेयरमैन आलोक एम इंदोरिया
शिवपुरी ब्यूरो- जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्त की कमी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए समाज सेवी संस्था रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा स्थानीय कल्याणी धर्मशाला प्रांगण में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यहां कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का ना केवल उत्साहवर्धन किया बल्कि वहां उपस्थित रक्तवीरो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके पूर्व रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर एवं दीवान अरविंद लाल ने दीप प्रज्वलन करके किया ततपश्चात रेडक्रॉस समिति ने कलेक्टर व दीवान साहब का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। रक्तदान की पहल करने वाले रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव समीर गांधी ने बताया कि जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, चेयरमैन दीवान साहब व वॉइस चेयरमैन आलोक एम इंदोरिया के निर्देशन में स्थानीय कल्याणी धर्मशाला परिसर में जिला चिकित्सालय के रक्त कोष की पूर्ति हेतु रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा मानव जीवन मे महत्वपूर्ण रक्तदान को लेकर यह शिविर का आयोजन किया जिसमें रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों सहित स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने आगे आकर इस शिविर में भाग लिया। शिविर में रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए वॉइस चेयरमैन आलोक एम इन्दोरिया ने कहा कि रक्तदान करना जीवन का सबसे बड़ा दान है इससे हम किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं इसलिए रक्तदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें, निश्चित रुप से रेडक्रॉस सोसाइटी का यह रक्तदान शिविर रक्तदाताओं के लिए मोटिवेट करेगा। शिविर के संयोजक राकेश शर्मा व राहुल गोयल रहे जिन्होंने रक्त दाताओं को रक्तदान करने के प्रति मोटिवेट किया और रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा की जाने वाली सेवा गतिविधियों को भी बताया ताकि लोग रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यो से प्रेरणा लेकर इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग ले और संस्था के द्वारा की जाने वाली पीड़ित मानव सेवा के कार्यों में वह सहभागी बने। रेड क्रॉस सोसाइटी के इस रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान देकर जिला चिकित्सालय को सहयोग प्रदान किया है जिस पर उसकी टीम ने रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने भी पहुंचकर रेड क्रॉस के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और ब्लड डोनेशन करने वाले दानदाताओं से भी बातचीत कर उन्हें ब्लड डोनेशन के फायदे गिनाए। इस दौरान संस्था के राजेंद्र गुप्ता, संतोष तिवारी, राजेश गुप्ता, लवलेश जैन चीनू, पंकज जैन, गगन अरोरा,हितेश हरियाणवी, नमन विरमानी, संतोष शिवहरे व शैलेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे जिन्होंने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं