Breaking News

शिवपुरी में सट्टा खिलाने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस

शिवपुरी में सट्टा खिलाने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस 



शिवपुरी ब्यूरो- शिवपुरी में पुलिस द्वारा सट्टा खिलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी है इसी क्रम में देहात पुलिस ने 6 सटोरियों को पकड़ा और उनका बाजार में पैदल जुलूस भी निकाला गया। पैदल जुलूस में सटोरिये कहते नजर आए कि पुलिस हमारी बाप है सट्टा खिलाना पाप है।

शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चन्देल की सूचना पर देहात थाना अंतर्गत 6 सटोरियो को गिरफ़्तार किया है इन 6 सटोरियो से सट्टे की पर्ची भी जब्त की गई है दरअसल शिवपुरी में कई दिनों से सट्टे का कारोबार चल रहा था जिसकी सूचना जब एसपी राजेश सिंह चन्देल को लगी तभी एसपी द्वारा सभी थानों को कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए गए सोमवार को देहात थाना ने 6 सटोरियों को गिरफ़्तार कर उनका पैदल जुलूस भी निकाला वही पैदल जुलूस में सटोरिये पुलिस हमारी बाप है सट्टा खिलाना पाप है कहते भी नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं