Breaking News

सघन पोषण पखवाड़े में 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चो का वजन किया जाएगा- डीपीओ सुंदरियाल

सघन पोषण पखवाड़े में 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चो का वजन किया जाएगा- डीपीओ सुंदरियाल

अति कुपोषित अमृता आदिवासी के सामान्य आने पर उसके परिजन को उपहार देकर सम्मानित किया एवं पोषण पत्रक प्रदान किया




शिवपुरी, 15 फरवरी 2022/ जिले में भी मंगलवार से सघन पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। महल सराय आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित पखवाड़े में डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल ने इसकी जानकारी दी। यह पखवाड़ा 15 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस पखवाड़े में समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करने, स्वस्थ रहने, परिवार एवं बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने एवं वर्तमान में पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त करना है। पोषण पखवाड़े में 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों का वजन किया जाएगा और बच्चों के पोषण स्तर की जांच की जाएगी। बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने में माता-पिता में पोषण संबंधी जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा।

महल सराय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया ने कहा कि पोषण पखवाड़े में एक भी बच्चा वजन से छूटना नहीं चाहिए और बच्चे के माता-पिता को पोषण एवं बजन के बारे में पूरी जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा दी जाएगी और बच्चों को पोषण स्तर को सामान्य लाने के लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में अमृता आदिवासी जोकि अति गंभीर कुपोषित बालिका थी उसके सामान्य पोषण स्तर में आने पर उनके माता-पिता को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित कुपोषित बच्चों की माताओं को हायजीन एवं वाश किट प्रदान की। कार्यक्रम में सुपोषण सखी ने भी सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में रवि गोयल ने कहा कि पोषण पखवाड़ा महिला बाल विकास विभाग के तहत मनाया जा रहा है जिसमें स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। हमारे द्वारा आदिवासी समुदाय के कुपोषित बच्चों को सामान्य पोषण स्तर लाने के लिए उनके माता-पिता को जागरूक किया जाएगा और पोषण वाटिका लगाई जाएंगी। कार्यक्रम में 70 बच्चों का वजन ऊंचाई एवं लंबाई नापी गई और उनके माता-पिता को बच्चों के पोषण स्तर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रोग्राम स्कूल महल सराय की शिक्षक एवम शिक्षिकाओ ने भी प्रोग्राम में सहयोग किया। सुपरवाइजर मधु यादव ने कहा कि बच्चों में कुपोषण स्तर के आंकलन के बाद सैम श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आरोग्य के संवर्धन कार्यक्रम में शामिल करते हुए आईएमएएम रणनीति में बच्चों का उपचार एवं पोषण प्रबंधन किया जाएगा। सघन पोषण स्पर्धा और केंद्र स्तर पर आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों भी की जाएंगी।

प्रोग्राम में परियोजना अधिकारी शहरी श्रीमती नीलम पटेरिया, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल, पर्यवेक्षक मधु यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज शर्मा, आशा कार्यकर्ता सरोज जाटव, सुपोषण सखी कमलेश जाटव,  नर्मदा शाक्य के साथ समुदाय की किशोरी बालिकाओं एवम् कर्मचारी रविंद्र तोमर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


कोई टिप्पणी नहीं