Breaking News

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा के नरवर में पहुंच कर लिया कई कार्यक्रमों में भाग ।

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा के नरवर में पहुंच कर लिया कई कार्यक्रमों में भाग ।

भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों द्वारा किया गया प्रहलाद भारती का जोरदार स्वागत 




शिवपुरी ब्यूरो- राज्यमंत्री दर्जा एवं पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बीते दिनों नरवर के अंबेडकर भवन में 'समर्पण निधि' संग्रह अभियान-2022 के तहत भाजपा सतनवाड़ा नरवर ग्रामीण मंडल की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जसपाल ने की । इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त कार्यकारिणी के सदस्य एवं बूथ विस्तारक एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे । बैठक में अभियान को सफल बनाने की कार्य योजना तैयार की गई । मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती ने सभी भाजपा के सदस्यों एवं शुभचिंतकों से आग्रह किया गया है कि इस अभियान में भागीदार बनें ।

वहीं पोहरी विधानसभा के नरवर क्षेत्र के नंदपुर और थडखेड़ा गांव में भी आयोजित धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हुए इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों द्वारा राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद  भारती का जोरदार स्वागत किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं