Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदली उत्तर प्रदेश की सूरत- राज्यमंत्री दर्जा भारती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदली उत्तर प्रदेश की सूरत- राज्यमंत्री दर्जा भारती 

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में चुनावी दौरे पर 

भाजपा प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से की अपील ।




भोपाल ब्यूरो- मध्य-प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनावी दौरे पर है । उन्होंने   उत्तरप्रदेश के इटावा जिले की भर्थना विधानसभा के ग्राम बराहार, गजनीयापुर, चंदनपुर, सिंगुआ, काटमहु,रौरा ,तिलहानी, बहाधपुर , सराय चौंरी आदि ग्रामों में सघन जनसंपर्क किया। और भाजपा प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की पुरजोर लोगों से  अपील की । उनके साथ दौरे में विधानसभा चुनाव प्रभारी श्री विष्णु भदौरिया,भाजपा शिवपुरी के जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल ,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू तोमर आदि उपस्थित रहें ।



कोई टिप्पणी नहीं