खेल प्रतिभाओं के निखारने में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी : खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
खेल प्रतिभाओं के निखारने में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी : खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
अधोसंरचना के तहत स्टेडियम में लाखों के विकास कार्यों का कैबीनेट मंत्री श्रीमंत ने किया भूमिपूजन
शिवपुरी ब्यूरो- खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है तो वहीं दूसरी ओर इन खेलों में भाग लेने वाली प्रतिभाओं के निखारने में भी खेल विभाग के द्वारा कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जहां बात खिलाडिय़ों के बजट को लेकर है तो उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा खेल सामग्री और खेलों से जुड़े किसी भी प्रकार के कार्य में कोई बाधा ना आए, यहां शिवपुरी तो अब खेल प्रतिभाओं के लिए हब के रूप में भी नजर आएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों की गतिविधियों को यहां संचालित किया जाएगा, जिसमें आगामी समय में पहली महिला क्रिकेट अकादमी का निर्माण भी शिवपुरी में होने जा रहा है। उक्त बात कही खेल युवक कल्याण एवं तकनीकि शिक्षा कौशल विकास रोजगार विभाग मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने जो स्थानीय शिवपुरी जिला मुख्यालय पर जाधव सागर के समीप स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर खेल विभाग के एडीजे रवि कुमार गुप्ता, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित व खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे सहित भी मौजूद थे। इस अवसर पर खेल गतिविधियों को लेकर जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने विस्तृत जानकरी दी साथ ही होने वाले विकास कार्यों के बारे में बताया।
इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
स्टेडियम में आयोजित खेल अधोसंरचना के तहत जिन विकास कार्यों का खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा गेंती चलाकर भूमिपूजन किया गया है उसमें सिंथेटिक एथलेटिक्स टे्रक, शूटिंग रेंज, मल्टिपर्पज नेचुरल स्पोट्र्स फील्ड, पवैलियन बिल्डिंग, इंटरनल रोड़, साईक्लिंग ट्रैक, शूटिंग रेंज आदि खेलों के विकास कार्यों को यहां किया जाएगा। यह सभी खेल अधोसंरचना के तहत होने वाले विकास कार्य होंगें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा भी भूमिपूजन कार्यक्रम में गेंती चलाकर इस भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

कोई टिप्पणी नहीं