Breaking News

कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने ग्राम टोंगरा में किया पानी की टंकी का भूमिपूजन, ग्रामीणों की पानी की समस्या होगी दूर

कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने ग्राम टोंगरा में किया पानी की टंकी का भूमिपूजन, ग्रामीणों की पानी की समस्या होगी दूर

लाडली लक्ष्मी योजना एवं मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को किए प्रमाण पत्र वितरित




शिवपुरी, 11 फरवरी 2022/ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम टोंगरा में लगभग 187.54 लाख लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी का भूमि पूजन किया। 16 लाख लीटर क्षमता की यह पानी की टंकी बनने से ग्राम और आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को पानी की सुविधा मिलेगी। उससे सभी की पानी की समस्या दूर होगी। इसके साथ ही ग्राम टोंगरा में ही सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह सामुदायिक भवन विधायक निधि से 10 लाख की लागत से तैयार किया गया है। 

मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ग्राम का विकास करना मेरा कर्तव्य है। ग्रामीणों की समस्या निराकरण के लिए हम सदैव तत्पर हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम में सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने के निर्देश भी दिए हैं और ग्रामीणों से कहा कि यहाँ कैम्प लगाया जाएगा जिसमें ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

लाडली लक्ष्मी योजना एवं मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत निधि रावत पुत्री सरिता-मुकेश रावत, दर्शिका रावत पुत्री आरती-रतन सिंह, मिनिष्किा रावत पुत्री सविता-अुर्जन रावत एवं मानवी रावत पुत्री भारती-चतुर सिंह को लाभान्वित किया गया गया है। इसी प्रकार लाडली लक्ष्मी योजनां छात्रवृत्ति में कु.सुहाना आदिवासी पुत्री ममता-कमलसिंह आदिवासी, कु.बविता आदिवासी पुत्री अनिता मिथुन आदिवासी, कु.मनीषा जाटव पुत्री रायश्री-दीवान जाटव को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत आरती रावत एवं भारती रावत को 5-5 हजार रूपए की सहायता दी गई।




कोई टिप्पणी नहीं