Breaking News

वैश्य महासम्मेलन की सक्रियता बढ़ाने के लिए किया संभाग का दौरा- संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन ।

वैश्य महासम्मेलन की सक्रियता बढ़ाने के लिए किया संभाग का दौरा- संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन ।

संभाग के दौरे के दौरान अनेक समाज बंधुओं ने किया संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन और संभाग प्रभारी भरत अग्रवाल भव्य स्वागत ।

गुना,अशोकनगर के जिला अध्यक्षों की हुई घोषणा ।




शिवपुरी ब्यूरो- जिले के वैश्य महासम्मेलन म प्र के संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा एवं संभाग प्रभारी भरत अग्रवाल ने संभाग में समाज की गतिविधियां बढ़ाने व संगठन को और सक्रिय करने के लिए गतिविधियां बढ़ाई है। इसी क्रम में वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन एवं  भरत अग्रवाल संभाग प्रभारी शिवपुरी ,गुना ,अशोकनगर बनने के बाद पहली बार संगठन विस्तार की दृष्टि से गुना एवं अशोकनगर जिले का दौरा किया। जिसमें राजकुमार गुप्ता प्रिंस युवा इकाई प्रदेशाध्यक्ष एवं महेश गर्ग विशेष रूप से साथ में रहे।

संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन ने बताया कि संगठन विस्तार एवं सक्रियता बढ़ाने की दृष्टि से गुना जिले में नया जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को बनाया गया एवं अशोकनगर जिले में नया जिलाध्यक्ष हरीश जैन बल्ला को बनाया गया है। अशोकनगर जिला प्रभारी कैलाश गुप्ता एवं अशोकनगर युवा इकाई जिलाध्यक्ष रीतेश जैन आजाद को बनाया । महिला इकाई संभाग प्रभारी श्रीमती रूबी गुप्ता( रिंकल सेठ) के नाम की घोषणा की। जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं वैश्य समाज बंधुओं के साथ मीटिंग की और संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने व एकता पर बल दिया गया।इन बैठकों के दौरान समाज के बंधुओं में काफी उत्साह देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं