Breaking News

स्वच्छ-सुंदर शिवपुरी के निर्माण का संकल्प लें प्रत्येक नागरिक- कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया

स्वच्छ-सुंदर शिवपुरी के निर्माण का संकल्प लें प्रत्येक नागरिक- कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया




शिवपुरी ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प में कदम से कदम बढ़ाते हुए शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा शिवपुरी विधानसभा के नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी को स्वच्छता की मिसाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। 

कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया  ने कहा कि जनभागीदारी मॉडल के माध्यम से शिवपुरी की एक-एक कॉलोनी, गली-मोहल्ला और सार्वजनिक स्थानों को कचरा मुक्त बनाने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा, इसमें राजनैतिक, प्रशासनिक एवं स्थानीय निवासियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।  जिससे शहर में कचरा प्रबंधन एवं उसके निराकरण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार अमल में लाई जाएगी। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि आइये, हम सभी स्वच्छता के इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छ शिवपुरी-सुंदर शिवपुरी के निर्माण का संकल्प लें।

कोई टिप्पणी नहीं