4 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर शिवपुरी में भाजपा ने मनाया जीत का जश्न
4 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर शिवपुरी में भाजपा ने मनाया जीत का जश्न
आतिशबाजी चला कर बांटी मिठाईया
शिवपुरी ब्यूरो । 5 राज्यो में सम्पन्न हुए विधानसभा के चुनाव परिणामों पर सभी की निगाह लगी थी। आज प्रातः इन सभी पांचों राज्यों में मतगणना शुरू हुई, दोपहर बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि 5 में से 4 राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोआ, मणिपुर में भाजपा की आंधी को कोई रोकने वाला नहीं है। परिणामों में कमल निशान की जो आंधी चली उसको लेकर शिवपुरी जिले के सभी मंडलों भाजपा ने जीत का जश्न मनाया। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजू बाथम व महामंत्री सोनू बिरथरे के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। आतिशबाजी चलाकर मिठाई बांटी गई। इस मौके पर भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा ये जीत केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार की उन नीतियों की जीत है जिन नीतियों, कार्यो से आम जन में भाजपा के प्रति विश्वास जागा है। ये जीत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास वाले मूल मंत्र की जीत है।
शाम को माधव चौक पर मनाया जश्न
शाम के समय माधव चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा,शिवपुरी ने विधानसभा चुनावों में हुई भाजपा की प्रचण्ड जीत का जश्न जिलाध्यक्ष नवनीत सेन के नेतृत्व में माधव चौक पर मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी चलाकर रैली के रूप में जश्न मनाया।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने बताया कि विधानसभाचुनावों में हुई जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति तक पहुंच रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमें चुनावों के परिणाम में दिखा है।
जश्न के दौरान मुख्य रूप से धैर्यवर्धन शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज सिंग जादौन, जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवनीत सेन, अमित भार्गव, विकास दंडोतिया, सौरभ बिरथरे, जितेंद्र राठौर, दीपेश फडनीश, मयंक दीक्षित, आशीष बिंदल, नरेंद्र राठौर, दीपक राठोर, नरेंद्र राठौर, अर्पित जेमिनी, विवेक उपाध्याय, अर्पण शर्मा, विकास गोयल, अमन मिश्रा, निकेतन शर्मा, दीपक राठौर, आकाश राठौर, वेदांश सविता, राजपाल सिंह चौहान, संकल्प जैन, राहुल रजक, अनुज शर्मा, जय शर्मा, अमित योगी, सचिन राठौर, प्रतीक निगम, राहुल शिवहरे, नकुल माहोर, जयंत मिश्रा, सुमित शर्मा, सौरभ चतुर्वेदी आदि के साथ भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं