कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आज ग्राम पंचायत उमरीकला में
कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आज ग्राम पंचायत उमरीकला में
प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को करायेंगी गृह प्रवेश
शिवपुरी ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को गृहप्रवेश कार्यक्रम के माध्यम से उनके स्वयं के अवासों की चाबियां प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा प्रदाय की जाऐंगी। लाभान्वित हितग्राहियों को कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर पिछोर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उमरीकला में आयुष्मान कार्डों का भी वितरण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पिछोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उमरीकला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों की चाबी हितग्राहियों भेंट करेंगी। इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना में पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड के साथ ही फलदार पौधों एवं सेंहजन के बीजों का वितरण भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं