Breaking News

शिवपुरी में 3 मई को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ।

शिवपुरी में 3 मई को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ।

सुबह 9:30 बजे भृगु भवन, फिजिकल रोड पर होंगी विशेष पूजा अर्चना एवं समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान

5 मई को निकाली जाएगी भगवान परशुराम जी की विशाल शोभा यात्रा



शिवपुरी ब्यूरो- भगवान परशुराम जी की जयंती पर हर वर्ष की तरह इस बार भी 3 मई 2022 को प्रात 9:30 बजे भृगु भवन,  फिजिकल रोड पर भगवान परशुराम जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी ।

पूजा अर्चना के पश्चात, ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य किया है एवं शोभा यात्रा में आर्थिक रूप से  सहयोग कर रहे समाज बंधुओं और अभी हाल ही में सिविल जज की परीक्षा में पास होकर समाज का गौरव बढ़ाने वाले दोनों सिविल जजों का इस मौके पर भव्य अभिनंदन और सम्मान किया जाएगा । वहीं 5 मई को भगवान परशुराम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो दोपहर 3:30 बजे परशुराम चौक फिजिकल से प्रारंभ होगी और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए माँ राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचेगी जहां पर भगवान परशुराम जी की आरती के साथ शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा । ब्राह्मण समाज के युवा और वरिष्ठ जनों द्वारा अलग-अलग डोलियों के साथ समाज के लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए घर-घर संपर्क किया जा रहा है समाज के लोगों द्वारा विशाल शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी समाज बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में परशुराम जयंती और शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर भक्ता प्रदान करें । अपील करने वालों में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक राम जी व्यास,राजेन्द्र पिपलौदा,अरूण भार्गव,महेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा,भगवत शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार  प्रमोद भार्गव,आलोक एम इंन्दौरिया,संजय बैचैन,उमेश भारद्वाज,विपिन शुक्ला,सत्यम पाठक,विजय तिवारी एडवोकेट, राजीव शर्मा,अजय गौतम, राजेन्द्र दुबे खजूरी,भानू दुबे,अतुल शर्मा ठेकेदार,ओ पी भार्गव, अजय शर्मा,शशिकान्त भारद्वाज,श्रीमती विजयलक्ष्मी मुडोतिया,श्रीमती शोभा पुरोहित, श्रीमती शशि शर्मा,पूनम पुरोहित,समीक्षा भार्गव, डॉ सुखदेव गौतम, अर्पित शर्मा, किशोर जैमनी,देवेन्द्र शर्मा लल्लू, उपेन्द त्रिवेदी मोनू, रवि तिवारी,राकेश शर्मा पत्रकार, पवन भार्गव, इंद्र कुमार शुक्ला,के के शुक्ला,कमलेश तिवारी, नंदकिशोर त्रिवेदी,नरेश कुमार,प्रदीप पाराशर मेडिकल,विपुल जैमनी,गिर्राज शर्मा, पवन शर्मा,कमल उपाध्याय, शिवकुमार गौतम,राजीव शिवम शर्मा,धर्मेंद्र त्रिवेदी,राकेश शर्मा,अनिल शर्मा अन्नी,हरिशंकर दुबे,कुलदीप शर्मा कूड़ा जागीर,विशाल भारद्वाज,राजू शर्मा पिपरघार,सजीव शर्मा, गजानंद उपाध्याय,  पंडित सूरज, राजकुमार सडैया,अरविंद सडैया, धर्मेंद्र भारद्वाज,भारत गौतम, जितेन्द्र समाधिया,शिवम दुबे,शिवम शर्मा,हिमांशु उपाध्याय,विवेक उपाध्याय, गिरिजेश भार्गव, मुकेश आचार्य, राकेश आचार्य, डॉक्टर अतुल भार्गव, अभिनव भार्गव, हरिशंकर बजरिया, पिंकी भार्गव, राजेंद्र शर्मा, राकेश पाराशर,संदीप शर्मा नीटू, नितिन भार्गव,पत्रकार किरन कुमार शर्मा,अभिषेक शर्मा,संतोष शर्मा,रोहित मिश्रा, राजकुमार शर्मा,देवेन्द्र समाधिया देवू ,विजय शर्मा विदास,लालू शर्मा, सत्येंद्र उपाध्याय,विकास दंडोतिया,अशोक शर्मा मनियर एवं अनेक लोग शामिल है ।

बड़े हनुमान जी मंदिर परिसर में पूजन एवं आरती पूजन कार्यक्रम 3 मई को

पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने दी संयुक्त जानकारी में बताया कि भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस पर 3 मई को परशुराम जी के मंदिर निर्माण के लिए श्री गणेश हेतु बड़े हनुमान जी मंदिर परिसर में पूजन एवं आरती पूजन कार्यक्रम का समय दिनांक 3 मई को प्रात: 8:00 बजे रखा गया है 

जिलेभर के ब्राह्मण भी हो शोभायात्रा में शामिल

शिवपुरी में 5 मई को निकाली जाने वाली भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा जोरो से तैयारी की जा रही हैं इसी क्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा जिले भर के समाज बंधुओं से शोभायात्रा में सम्मिलित होकर भव्यता प्रदान करने के लिए अपील की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं