सभी कार्यकर्ता निष्ठा के साथ पार्टी में कार्य करें- भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल
सभी कार्यकर्ता निष्ठा के साथ पार्टी में कार्य करें- भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल
सभी बूथ अध्यक्ष अपने अपने वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करें- मुख्य अतिथि धैर्यवधन शर्मा
भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल का त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग हुआ सम्पन्न
शिवपुरी ब्यूरो- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग सभी मंडलों में सम्पन्न ।
इसी के क्रम में भाजपा पुरानी शिवपुरी मंडल का त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग पुरानी शिवपुरी के नीलगर चौराहा पर स्थित विवाह घर पर में आयोजित हुआ । जिसमें वक्ता के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल एवं मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवधन शर्मा उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल के अध्यक्ष केपी परमार एवं महामंत्री गिर्राज शर्मा ने अतिथियों को पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है कि जो सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और उनके बारे में सोचती भी है उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने टिप्स देते हुए कहा कि पार्टी ने आपको जो जिम्मेदारी दी है उस पर हमेशा पार्टी के हित में कार्य करें और अपने अपने वार्ड में सभी के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करें ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवधन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सभी जगह अच्छा कार्य कर रही है इसलिए ही आज अनेक प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है । पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जब हमारे प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने गांव गांव शहर शहर सड़कों का जाल बिछा दिया था कार्यकर्ता से लेकर आम आदमी तक गांव से लेकर लंबा सफर कम समय में तय कर लेता है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थीं जब आम आदमी को गांव से लेकर शहर तक आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन के उभरी है और चाहे राम मंदिर हो कश्मीर की 370 धारा का मामला हो सभी में पार्टी अपना काम बखूबी निभा रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने बूथों पर पार्टी के हित में कार्य करें एवं अपने-अपने वार्ड के संबंधित अधिकारियों के नंबर आपके पास होना चाहिए जिससे आम पब्लिक की मदद करने में आपको आसानी रहेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं