Breaking News

जैक एंड जिल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों में दिखा उत्साह ।

जैक एंड जिल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों में दिखा उत्साह ।

विद्यालय द्वारा लाए गए घोड़े पर बच्चों ने की घुड़सवारी,रहा आकर्षण का केंद्र ।




शिवपुरी ब्यूरो । पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थें इसलिए उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है । इसी क्रम में शिवपुरी के जैक एन जिल इंटरनेशनल स्कूल एवं स्कूल की शाखा महल कॉलोनी में भी सोमवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में स्टॉल लगाई गई जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की चार्ट एवं अपने अपने घर से बनी हुई मिठाई भी लाएं जिसकी स्टॉल लगाई गई इतना ही नहीं एक छात्र अपने घर से पालतू खरगोश भी लेकर पहुंचा जो बच्चों में आकर्षण का केंद्र रहा । बच्चो ने तरह तरह के फूड स्टॉल, गेम स्टॉल लगाए। इन सभी स्टॉल में छात्र छात्राओं द्वारा मोल भाव की तकनीक का प्रदर्शन किया गया और खूब मुनाफा कमाया । विद्यालय के संचालक जाहर सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि

 बाल मेला का उद्देश्य बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ाना है एवं खरीदारी करने से ज्ञान को भी विकसित करना है ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक जाहर सिंह रावत व संचालिका श्रीमती मनीषा रावत, प्रिंसिपल पूनम संधू ,प्राची शुक्ला, वाइस प्रिंसिपल काजल सोदिया,शिक्षक अंकिता के अलावा समस्त स्टाफ ने बच्चों के स्टॉल से विभिन्न तरह के व्यंजनों व खेलो का लुत्फ उठाया और बच्चों को प्रोत्साहित किया ।


कोई टिप्पणी नहीं