राष्ट्रीय आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाकर देशभक्ति की अलख जगाने वाले बिरसा मुंडा जी को माना जाने लगा भगवान - नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा
राष्ट्रीय आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाकर देशभक्ति की अलख जगाने वाले बिरसा मुंडा जी को माना जाने लगा भगवान - नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने धूमधाम से मनाई भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती ।
शिवपुरी ब्यूरो । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा शिवपुरी द्वारा शिवपुरी में आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई ।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने आदिवासियों के बीच पहुंचकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा शामिल हुई इस अवसर पर सबसे पहले उन्होंने जन-नायक भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर नमन कर माल्यार्पण किया ।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि जन-नायक भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखंड के उलीहातु गाँव में हुआ। वे अपने समाज की ब्रिटिश शासकों द्वारा की गई दशा को लेकर चिंतित रहते थे। अपने कार्यों से बिरसा मुंडा अपने क्षेत्र में 'धरती आबा' यानी 'धरती पिता' हो गए थे। राष्ट्रीय आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाकर देशभक्ति की अलख जगाने वाले 'धरती आबा' बिरसा मुंडा को इस क्रम में भगवान माना जाने लगा। अक्टूबर 1894 को भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लगान माफी के लिए आंदोलन किया। कार्यक्रम में भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ महेश आदिवासी,जिला महामंत्री विजय कुमार आदिवासी, कार्यालय मंत्री सिरनाम आदिवासी, बादाम हरिराम, पप्पू नरपत आदिवासी, खनियाधाना के नेमीचंद महाराज,राधा बाई एवं करीब 670 महिलाओं और पुरुष के अलावा बच्चों सहित आदिवासी शामिल हुए कार्यक्रम में फल और मिठाई का भी वितरण किया गया । इस मौके पर आयोजकों द्वारा नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया और आदिवासी महिलाओं ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं और अनेक लोग उपस्थित थें ।

कोई टिप्पणी नहीं