गोल्ड मेडल जीतकर मुस्कान ने विश्व में भारत को गौरवान्वित किया: हरिओम राठौर
गोल्ड मेडल जीतकर मुस्कान ने विश्व में भारत को गौरवान्वित किया: हरिओम राठौर
भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री ने किया मुस्कान और नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा का जोरदार स्वागत
शिवपुरी। न्यूजीलैंड में पावर लिफ्टिंग कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल जीतने वाली मुस्कान खान का शिवपुरी वासियों ने पलक पावडे बिछाकर स्वागत किया। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य हरिओम राठौर और उनकी पत्नी भापजा जिला कार्यकारिणी सदस्य अर्चना राठौर ने अपने निवास पर मुस्कान खान का शॉल श्रीफल भेंटकर जोरदार स्वागत किया, साथ ही आतिशबाजी चलाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। हरिओम राठौर ने मुस्कान को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि आपने हमें गौरवान्वित होने का अवसर दिया साथ ही आपने शिवपुरी की बेटियों के लिए एक नया अवसर भी प्रदाय किया है वह आप से प्रेरणा लेकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। इस मौके पर पहली बार श्री राठौर के घर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा भी पहुंची। हरिओम राठौर और उनकी पत्नी द्वारा उनका भी जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, रजत शर्मा, मोनू भार्गव सहित मुस्कान के पिता मोहम्मद दारा खान, नवेद खान, इमकान खान, इत्तफाक खान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं