कांकोरिया परिवार शिवपुरी वालों का गोवर्धन में विशाल भंडारा 6 दिसम्बर को
कांकोरिया परिवार शिवपुरी वालों का गोवर्धन में विशाल भंडारा 6 दिसम्बर को
समाजसेवी अशोक- श्रीमती पिंकी शर्मा ने सभी धर्म प्रेमी लोगों से भंडारे में शामिल होने का किया आग्रह
शिवपुरी ब्यूरो । कांकोरिया परिवार शिवपुरी वालों का गोवर्धन में द्वितीय विशाल भंडारा 6 दिसम्बर मंगलवार को रखा गया है
जनकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के ग्राम बिजौरा के कांकोरिया परिवार का द्वितीय विशाल भंडारा 6 दिसंबर को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर पर रखा गया है भंडारा सुबह 9:00 बजे से शाम तक चलेगा
आयोजन कर्ता जतन उजाला सेवा समिति के संचालक समाजसेवी अशोक- श्रीमती पिंकी शर्मा ने सभी धर्म प्रेमी लोगों से भंडारे में शामिल होकर सफल बनाने का आग्रह किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं