समाजसेवी यशपाल सिंह रावत ने कोलारस में मिट्टी में दबे लोगो को बचाने में प्रशासन के साथ निभाई मुख्य भूमिका
समाजसेवी यशपाल सिंह रावत ने कोलारस में मिट्टी में दबे लोगो को बचाने में प्रशासन के साथ निभाई मुख्य भूमिका
हमेशा सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय देखे जाते हैं पटेल एंड संस के संचालक यशपाल सिंह और भूपेंद्र रावत
शिवपुरी ब्यूरो । शनिवार को देर शाम कोलारस में एक हादसे में दुर्भाग्यपूर्ण 1 शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोगो को सुरक्षित बचा लिया गया ।
इस पूरी घटना में जिस शख्स ने प्रसाशन के साथ मिलकर मिट्टी में दबे हुए 5 लोगो को बचाने के लिए पूरी जी जान लगा दी वह शख्स है कोलारस पडोरा के निवासी समाजसेवी यशपाल सिंह रावत जिन्होंने घटना की जानकारी लगते ही अपनी एलएनटी सहित अन्य बचाव सामग्री लेकर दर्जनों लोगो के साथ घटना स्थल कोलारस पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे और निःस्वार्थ रूप से लोगो को बचाने में लग गए अपने जीवन का सारा अभ्यास मिट्टी में दबे लोगो को बचाने में लगा दिया और एक एक कर 4 लोगो को बचा लिया जबकि 1 शख्स को निकालने में करीब 1 घण्टे का समय लग गया इस पूरे हादसे में अब्दुल नामक युवक की मौत हो गई लेकिन जिस तरह से घटना के समय यशपाल रावत अपने साथियों कर साथ आखरी समय तक अब्दुल को बचाने के प्रयास में लगे रहे और चिंतित रहे यह सब देखकर मौके पर मोजूद लोग हैरान रह गए ।
हमेशा सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में मुख्य भूमिका में रहते हैं पटेल एंड संस के संचालक यशपाल और भूपेंद्र रावत
पटेल एंड संस के संचालक एवं समाजसेवी यशपाल सिंह रावत व आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत समाजिक और अन्य जरूरतमंदों की मदद मे हमेशा सक्रिय देखे जाते हैं उन्होंने कोरोना महामारी में भी दिल खोलकर जनता की सेवा की वहीं उन्होंने अन्य प्रदेशों से पलायन करके वापस आ रहे लोगों की मदद की ओर उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों तक अपनी बसों से सुरक्षित पहुंचाया और भोजन के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण सामग्री भी उन्हें उपलब्ध कराई उनकी इस सराहनीय पहल के लिए अनेक लोगों ने प्रशंसा की वहीं प्रशासन ने भी उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं