जैक एंड जिल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमिस डे
जैक एंड जिल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमिस डे
नन्हे-मुन्ने बच्चों में दिखा उत्साह, दी रंगारंग प्रस्तुतियां
शिवपुरी ब्यूरो । शहर के महल कॉलोनी में संचालित जैक एंड जिल स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमिस डे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के संचालक जाहर सिंह रावत ,उप संचालक मनीषा रावत एवं प्राचार्या प्राची शुक्ला ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमिस डे ईसाइयों का प्रमुख त्यौहार है जो प्रभु ईशू के जन्म दिवस के रूप में ईसाइयों द्वारा दीपावली पर्व की तरह मनाया जाता है जिसमें मोमबत्ती दीपक के अलावा आतिशबाजी की जाती है विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा सांताक्रुज के भेष में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें नन्हे मुन्ने छात्र सांताक्रुज व परी के भेष में आए डांस के साथ-साथ क्रिसमिस डे पर नाटक की भी बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए इस अवसर पर स्कूल की उप प्राचार्य काजल सिसोदिया,अंकिता झा के अलावा अन्य स्टाफ उपस्थित थें ।

कोई टिप्पणी नहीं