Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई 

भाजपा नेता एवं समाजसेवी विनोद शास्त्री के निज निवास पर कार्यकर्ताओं ने मनाया सुशासन दिवस



शिवपुरी ब्यूरो । पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी विनोद शास्त्री के निज निवास पर कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती के अवसर पर समाजसेवी विनोद शास्त्री एवं पुरानी शिवपुरी मण्डल के महामंत्री सूर्य प्रताप सिंह आर्य मोनू के  मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद शास्त्री ने कहा कि परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई एक ऐसी शख्सियत थी जिन्होंने पत्रकारिता एवं कवि से लेकर प्रधानमंत्री तक का सफर किया और आम जनता के लिए सदैव तत्पर रहते थे उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का देशभर में जाल बिछाया इतना ही नहीं उनके अधूरे कामों को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं आज उनकी जन्म जयंती के अवसर पर देशभर के अलावा मध्य प्रदेश में भी उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके जन्म स्थल ग्वालियर में अटल जी के जीवन पर प्रिय व्यंजनों के स्टॉल विशेष रूप से लगाए जा रहा है । गौरव दिवस पर समाज-सेवा, खेल, संगीत और विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चार विशिष्ट व्यक्तियों को ग्वालियर गौरव सम्मान दिया ज रहा है उन्होंने बताया कि आज 25 दिसम्बर को होने वाले ग्वालियर गौरव दिवस पर शाम को शहर में एक साथ दीप जला कर दीपोत्सव मनाया जाएगा ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल के महामंत्री सूर्य प्रताप सिंह आर्य मोनू और मंडल के मीडिया प्रभारी लालू शर्मा,प्रशांत राठौर उपस्थित थें जिन्होंने स्वर्गीय अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर युवा भाजपा नेता दुर्गेश शर्मा, सुरेन्द्र कुशवाह,बबलू शर्मा,श्याम नामदेव एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा वार्ड वासी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं