संत रविदास जी ने हमेशा मानवता को ही महत्व दिया- नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा
संत रविदास जी ने हमेशा मानवता को ही महत्व दिया- नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा
संत रविदास जी की जयंती शहर के वार्ड क्रमांक 39 में मनाई गई
नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने सुनी वार्ड वासियों की समस्याएं
शिवपुरी ब्यूरो । मध्यप्रदेश शासन एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा आज शहर के वार्ड क्रमांक 39 अंबेडकर पार्क ठाकुरपुरा में संत रविदास जी की जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा,एडीएम विवेक रघुवंशी,एसडीएम गणेश जयसवाल, नपा सीएमओ केशव सिंह सगर,कई वार्डो के पार्षद व कर्मचारी और वार्डवासी उपस्थित रहें कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा संत रविदास जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि संत रविदास जी किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने जातिवाद को खत्म करने का प्रयास किया और हमेशा मानवता को ही महत्व दिया जिससे समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रह सकें इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने भी संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर वार्ड की सैकड़ों महिला और पुरुषगण उपस्थित रहें ।
नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने सुनी वार्ड वासियों की समस्याएं
वार्ड क्रमांक 39 में संत रविदास जी की जयंती के कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने वार्ड वासियों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वार्ड में साफ सफाई के साथ-साथ पेयजल की कोई समस्या नहीं आनें दी जाएगी साथ ही आप लोग भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें जिससे वार्ड में गंदगी ना हो और वार्ड में सफाई बनी रहे गंदगी की वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं जिस वजह से बच्चे बीमार होते हैं और आपके वार्ड को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी यदि वार्ड वासियों को कोई समस्या होती है तो वह अपने पार्षद व मेरे से संपर्क कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं