Breaking News

शहर के चतुर्भुज हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क कैंप

शहर के चतुर्भुज हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क कैंप

न्यूरोसर्जन डॉ विवेक कनकने एवं डॉ ह्रदय रोग विशेषज्ञ धीरज जेसवानी द्वारा सैंकड़ों मरीजों को दिया परामर्श

पहली बार चतुर्भुज हॉस्पिटल में हुई तीन मरीजों की एंजियोग्राफी




शिवपुरी ब्यूरो । शहर के चतुर्भुज हॉस्पिटल  में आज रविवार को निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे ग्वालियर से आए सुप्रसिद्ध डॉ विवेक कनकने न्यूरोसर्जन एवं डॉ धीरज जेसवानी ह्रदय रोग विशेषज्ञ द्वारा सैंकड़ों मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया वहीं पहली बार चतुर्भुज हॉस्पिटल में तीन मरीजों की एंजियोग्राफी भी की गई । चतुर्भुज हॉस्पिटल में इससे पूर्व भी कई बार निशुल्क कैंप लगाए गए हैं जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके । जिले के लोगों को पहले अपना इलाज कराने ग्वालियर एवं दिल्ली तक जाना पड़ता था लेकिन चतुर्भुज हॉस्पिटल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने से लोगों को अब शहर में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के निशुल्क कैंप आगें भी लगाए जाते रहेंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को अपना इलाज कराने के लिए शहर से दूर ना जाना पड़े और आसानी से बाहर के डॉक्टरों द्वारा इलाज उपलब्ध हो सके ।



कोई टिप्पणी नहीं