Breaking News

कोलारस में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल आयुष मेला आयोजित किया गया

कोलारस में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल आयुष मेला आयोजित किया गया



शिवपुरी। आयुष विभाग द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत विशाल रोग निवारण शिविर ब्लॉक कोलारस में आयोजित किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक और होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धतियों द्वारा रोगियों का उपचार एवं रोग निदान कर विभिन्न प्रकार की जांचें की गई तथा आसपास मौजूद पौधों का महत्व तथा औषधीय गुणों को समझाने के साथ पौधों का वितरण किया गया, योग परिचय रमन सक्सेना तथा इंद्रजीत लोधी द्वारा योगिक क्रियाएं करवाईं गई। शिविर प्रभारी आयुष ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ गोपाल दण्डौतिया,सहनोडल अधिकारी डॉ रामकुमार गुप्ता द्वारा कुशल निर्देशन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका शिवहरे, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलारस भारतीय रेडक्रास सोसायटी सचिव बीके गोयल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र दांगी, नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहित वैश्य, पार्षद गोपाल वैश्य सहित आदि मंचासीन रहें। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन मोनिका सूद और आभार प्रकट घनश्याम जाटव ने किया। वहीं इस दौरान शिविर में डॉ नृपेंद्र रघुवंशी, डॉ संध्या गुप्ता, डॉ नीलेश महते, डॉ शाहरूख अहमद खान, डॉ वैशाली लोवंशी द्वारा मरीजों का उपचार सराहनीय रूप से किया गया,साथ ही उमेश शर्मा, हरिमोहन रघुवंशी, सुधा मिश्रा, सुषमा बघेल,राधा धाकड़,पवन श्रीवास्तव,वीरू खरे की सफल आयोजन में विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं