स्पर्श जागरूकता अभियान अंतर्गत शिवपुरी जिला चिकित्सालय में लगा प्रीवेंशन आफ डिसेबिलिटी कैंप
स्पर्श जागरूकता अभियान अंतर्गत शिवपुरी जिला चिकित्सालय में लगा प्रीवेंशन आफ डिसेबिलिटी कैंप
शिवपुरी ब्यूरो । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रीवेंशन ऑफ डिसेबिलिटी पीओडी कैंप 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले में आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला चिकित्सालय में कैंप आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर आशीष व्यास, एनएमए सतेंद्र शर्मा तथा अन्य समस्त उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लेप्रोसी कुष्ठ मरीज को स्वास्थ्य संबंधी देखभाल, दवाई, पीबी और एमबी, एमसीआर फुटवियर और जल तेल उपचार से संबंधित सामग्री वितरित कर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं