सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के भवन का भूमि पूजन 21 जनवरी को पोहरी में
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के भवन का भूमि पूजन 21 जनवरी को पोहरी में
भूमि पूजन कार्यक्रम में चूना खो महाराज रहेंगे उपस्थित
तात्याटोपे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी चतुर्वेदी एवं सचिव उमेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में एक मात्र शिक्षण संस्थान है जो भारतीय संस्कार और संस्कृति के साथ शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में पोहरी में नवीन सरस्वती शिशु मंदिर का प्रारंभ नए सत्र 2025 में किया जा रहा है। विद्यालय भवन का 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे कॉलेज के पास बैराड़ रोड़ पर भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में महाराज श्री श्री 1008 सेवानंद जी सरस्वती चूना खो महाराज विशेष रूप से आर्शीवचन देने के लिए उपस्थित रहेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय संगठन मंत्री विद्या भारती मध्य भारत प्रांत निखिलेश माहेश्वरी, अध्यक्षता के रूप में सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश भोपाल शिरोमणी दुबे उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय सह सचिव महेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेें। तात्याटोपे बाल कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वह भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं