Breaking News

सराहनीय कार्य- सड़क सुरक्षा माह के दौरान 264 चालकों की हुई आंखों की जांच

सराहनीय कार्य- सड़क सुरक्षा माह के दौरान 264 चालकों की हुई आंखों की जांच

आरटीओ रंजना कुशवाह ने कराए टेक्सी और ऑटो चालकों के नेत्र परीक्षण

शिवपुरी ब्यूरो । विगत दिवस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शिवपुरी के पोहरी बस स्टैंड पर वहन चालको के लिए एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह ने स्वयं मौके पर रहकर शिवपुरी व टैक्सी चालकों के नेत्री का परीक्षण करवाया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीशनल एस पी संजीव मुले भी मौजूद थे वहीं यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव,सूबेदार नीतू अवस्थी और नेत्र विशेष विशेषण डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ राजकुमार शर्मा के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।  शिविर में 264 वाहन चालकों का परीक्षण किया गया जिनमें 8 वहन चालकों को चश्मा की आवश्यकता रही और 3 वहन चालकों नाखूना (हेरीजियम) 4 को मोतियाबिंद और 3 को लाल आंखों की शिकायत पाई गई, इन सभी चालकों को नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 24 में उपस्थित रहने को कहा गया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं