Breaking News

वाहन चालक दिवस पर चालकों की कार्यशाला बस स्टेण्ड पर हुई संपन्न

चालक यातायात सिग्नलों के नियमों का करें पालन

वाहन चालक दिवस पर चालकों की कार्यशाला बस स्टेण्ड पर हुई संपन्न



शिवपुरी ब्यूरो । कै. राजमाता विजय राजे सिंधिया अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड शिवपुरी पर आज जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के एवं जन जागरूकता अभियान के तहत चालक दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। तरूण शाक्य सहायक वर्ग तीन ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी चालक बन्धु अपने दस्तावेजों को अपने साथ रखें वाहन चलाते, वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें  एवं सभी यातायात के सिग्नलों का नियमानुसार पालन करें एवं ओवर टेकिंग न करें। एवं वाहन अग्निशमन यंत्र एवं प्राथमिक उपचार पेटी अपने साथ वाहन में आवश्यक रूप से रखें। इस अवसर पर बस स्टेण्ड के सैकड़ों की संख्या में बस चालक एवं आम नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं