वैश्य एकता, संरक्षण और संवर्धन हमारा उद्देश्य- सुधीर अग्रवाल
वैश्य एकता, संरक्षण और संवर्धन हमारा उद्देश्य- सुधीर अग्रवाल
वैश्य महासम्मेलन मप्र की क्षेत्रीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का हुआ आयोजन
संगठन के ग्वालियर, चंबल, शिवपुरी संभाग के वैश्य पदाधिकारियों ने लिया भाग
शिवपुरी। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा है कि वैश्य समाज की एकता, उनका संरक्षण और उनका संवर्धन हमारा उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के साथ वैश्य महासम्मेलन पूरे मध्य प्रदेश में काम कर रहा है। सभी वैश्य घटकों को एक साथ जोड़कर संगठन को आगे बढ़ाना ही हमारे वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य है।
प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने यह बात शिवपुरी में वैश्य महासम्मेलन मप्र की क्षेत्रीय प्रदेश कार्य समिति बैठक को संबोधित करते हुए कही। क्षेत्रीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन शिवपुरी जिला मुख्यालय पर होटल सुखसागर में किया गया।
इस दौरान संगठन के ग्वालियर, चंबल, शिवपुरी संभाग के वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदेश जैन, प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी, प्रदेश से संगठन महामंत्री राजकुमार गुप्ता प्रिंस, प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल नारियल वाले , संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा सहित शिवपुरी, ग्वालियर व चंबल संभाग के वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्रीय का समिति की इस बैठक में संगठन के कार्यक्रमों व सदस्यता अभियान को लेकर लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2025 के अंत तक वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों की संख्या 1 लाख तक पहुंचाना है। सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने हर महीने की सदस्यता का टारगेट दिया। बैठक के दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदेश जैन ने वैश्य महासम्मेलन की आगामी दिनों में लांच होने वाले मोबाइल एप और वेबसाइट को लेकर जानकारी दी। श्री जैन ने बताया कि वह वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा 1 जून को इंदौर में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं और यहां यह कार्य जोर-जोर से चल रहा है इसको लेकर आवश्यक जानकारी पदाधिकारी को दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने वैश्य एकता पर जोर देते हुए कहा कि एकजुटता में ही सार है। यह एकता हमें आगे भी निरंतर रखनी है। उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगों से आग्रह किया वह अपने समाज में वर व वधु संबंधों के लिए आगे आएं। पहले पुराने लोग संबंध कराने में महत्वपूर्व भूमिका निभाते थे जो आज कम हो गई है। कार्यक्रम को का संचालन संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण अजीत जैन सिंघई ने दिया। कार्यक्रम में महिला इकाई संभाग प्रभारी डॉक्टर रश्मि गुप्ता, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, संभागीय महामंत्री रेनू अग्रवाल, युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष शिवपुरी सिंघई अजीत जैन, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू, महिला इकाई जिला अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री सूरज जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन अमोल, नगर अध्यक्ष शीला मित्तल, नगर प्रभारी बबीता अग्रवाल, जैन मिलन महिला अध्यक्ष खुशबू जैन, मंत्री अंजना जैन, जैन मिलन अध्यक्ष विकास जैन, जैन मिलन मंत्री वीर राजकुमार जैन राजू सहित ग्वालियर, चम्बल एवं शिवपुरी संभाग के अन्तर्गत आने वाले जिलों (ग्वालियर, डबरा, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी) के अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में भाजपा शिवपुरी नगर मंडल में आए वैश्य समाज के नवीन पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
जातिगत जनगणना का किया स्वागत-
वैश्य महासम्मेलन की क्षेत्रीय प्रदेश कार्य समिति के बैठक के उपरांत एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना का जो निर्णय लिया गया है उसका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना हमारे लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे वैश्यों की जनसंख्या का पूरा डाटा सामने आएगा। हमारी कितनी संख्या है इससे सब पता चलेगा। क्योंकि वैश्यों के मप्र में 45 घटक हैं। इसकी जानकारी सामने आ जाएगी। इससे प्रशासनिक, राजनीतिक नजरिए में बदलाव नजर आएगा।
20 करोड़ से बन रहा है भोपाल में 5 मंजिला भवन-
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि भोपाल में 20 करोड रुपए के बजट से वैश्य भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 मंजिला यह भवन वैश्य महासम्मेलन ने स्वयं जमीन लेकर बनवाया है। निर्माण तीव्र गति से जारी है और दिसंबर तक इसके शुभारंभ होने की संभावना है।
दो दलों को छोड़कर हमारा संगठन संगठनात्मक ढांचा मजबूत-
पत्रकारों से चर्चा में वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में दो दल भाजपा और कांग्रेस को छोड़ दिया जाए तो हमारे वैश्य महासम्मेलन का संगठनात्मक ढांचा अन्य दलों और सामाजिक संगठनों से ज्यादा मजबूत है। हमारा संगठन मप्र में जिला स्तर के अलावा तहसील स्तर तक काम कर रहा है। क्षेत्रीय बैठकें, संभाग स्तरीय बैठक निरंतर जारी हैं और संगठन की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं