Breaking News

नियमों का पालन करें वाहन चालक, वरना होगी कड़ी कार्यवाही- आरटीओ रंजना सिंह

नियमों का पालन करें वाहन चालक, वरना होगी कड़ी कार्यवाही- आरटीओ रंजना सिंह

परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों और संचालकों से नियमतानुरूप वाहनों को लेकर जारी किए निर्देश


शिवपुरी। जिले के सभी वाहन चालकों और वाहन मालिकों से मेरी अपील है कि वह सभी नियमों के दायरे में रहकर ही वाहनों का संचालन करें। परिवहन विभाग द्वारा लागू सभी नियमों का समय पर पालन करें और गाड़ी के फिटनेस से लेकर हेलमेट लगाने तक की अपनी जिम्मेदारी का ध्यान रखें, यदि वे ऐसा नहीं करते तो वह परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यह कहना है जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह का। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्थान पर वाहन चालकों की जांच की और जगह-जगह उन्हें समझाईश भी दी गई। इस दौरान शहर के उत्तरी छोर पर स्थित कठमई बस्ती के आगे से निकलने वाले हाईवे पर परिवहन विभाग में वाहनों की जांच की, इसके बारे में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के निर्देश पर जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में वाहनों की जांच की गई जिसमें तीन बसों पर राशि 7000 का चालान किया गया जबकि एक वाहन को जप्त कर एक अन्य बस की फिटनेस निरस्त करने की कार्रवाई भी की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में पिछले दिनों हुई भोपाल जैसी दुर्घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके पीछे कुछ लोगों की लापरवाही सामने आई है और हम उम्मीद करते हैं कि शिवपुरी जिले में इस तरह की घटनाएं नहीं होगी। इसके लिए वाहन चालक भी अतिरिक्त सावधानी बरतें तो कानून व्यवस्था और परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं